Monsoon Update: Maharashtra समेत इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर Red Alert | वनइंडिया हिंदी

2020-06-12 2,949

The southwest monsoon has knocked in Himachal Pradesh, Goa, Telangana and Odisha a week ahead of time. On Thursday it rained heavily in these states. There is a possibility of rain in these states for the next 48 hours. The Meteorological Department has issued a warning saying that there is a possibility of heavy rains in parts of Maharashtra and Odisha due to which landslides can occur in the areas of West Ghats.

दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस बार समय से एक सप्ताह पहले हीमहाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना और ओडिशा में दस्तक दे दी है। गुरुवार को इन राज्यों में जमकर बारिश हुई. इन राज्यों में अगे 48 घंटों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग मे चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने आशंका है जिसके चलते पश्चिम घाट के इलाकों में जमकर भूस्खलन हो सकता है।

#WeatherForecast #MonsoonUpdate #IMD

Videos similaires